व्यापारिक दूरदर्शिता
रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल
जब भी मैं यहाँ आती हूँ मुझे हमेशा तुम्हारी दीदी, उसको हुआ पोलियो और उसको होने वाले दर्द की याद आती है.
माँ, क्या पोलियो जानलेवा बीमारी है?
नहीं, ऐसा नहीं है. लेकिन हम उसका सही समय पर इलाज नहीं करवा सके.
कम उम्र की नीता पर उस घटना का गहरा असर होता है.
माँ, एक दिन मैं ऐसा अस्पताल बनाऊँगी जहाँ सबकी पूरी देखभाल हो सके.
ईश्वर का आशीर्वाद सदा तुम्हारे साथ रहे.
थोड़ी देररुककर...
यदि हम हर मरीज की अपने परिवार की तरह देखभाल करें, तो यह भी संभव है.
सभी इस विचार से प्रेरित होते हैं.
मरीजों को उनकी तकलीफ समझाने में हमारे विशेषज्ञ मदद कर सकते हैं.
तो क्यों न आप सब लोग आपस में विचार-विमर्श करें और कुछ नई योजनाएँ __ लेकर मेरे पास आएँ.
उनका विश्वास प्राप्त करने की हम पूरी कोशिश करेंगे.
संगीत मरीजों और चिकित्सकों के लिए आरामदायक होगा.
'महाराज' से घर का बना खाना लाया जा सकता है.
चलिए, अब हम अपने सपने को सच करें. इस प्रोजेक्ट पर मैं खुद काम करूँगी, खासकर सबको प्रशिक्षण देने में.
धन्यवाद मैडम.
इस प्रोजेक्ट के लिए सकारात्मक विचार वाले लोगों को ढूँढना सबसे बड़ी चुनौती है. मैं खुद हर एक व्यक्ति से मिलूँगी.
नीता अंबानी ने भारत का एक विश्वसनीय अस्पताल बनाया है.
आज वे हजारों लड़कियों की प्रेरणा बन चुकी हैं.
नीता अंबानी एक विद्याविद, परोपकारी औरसच्चे अर्थों में प्रथम व्यवसायी महिला हैं.