बौद्धिक मिया- अपने तर्कों को जानें


 


जासूस मिया


मेरी बहन कहाँ गई?


 


मिया अपने दोस्तों के साथ पार्क में खेल रही होती है.


मिया गेंद को पैरसे बहुत तेजी से उछालती है.


चलो, चल कर देखें कि गेंद कहाँ गई? वह जरूर उन झाड़ियों के पीछे गई होगी.


मिया और राहुल गेंद ढूँढ़ने निकल पड़ते हैं लेकिन अलीशा के दिमाग में कुछ और ही खिचड़ी पकरही होती है.



उनके वापस आने पर... अलीशा कहाँ गायब हो गई?


वह यहीं कहीं होगी. परेशान मत हो.


वह हमारे साथ नहीं गई थी. इसका मतलब वह यहीं कहीं दसरे बच्चों के साथ खेल रही होगी.


अब मैं क्या करूँ? तुम जोर से उसका नाम क्यों नहीं पुकारते? अलीशा..))



 



मैं तार्किक सोच का उपयोग करना जानती हूँ, और आप?


जब राहुल ने मिया को बताया था कि अलीशा घर पर भी उससे इसी तरह की शरारत करती है, तो मिया के तर्कयुक्त दिमाग ने काम । करना शुरू कर दिया था.


मिया समझ चुकी थी कि जब वह और राहुल गेंद ढूँढने गए थे तभी अलीशा ने यह शरारत सोची होगी. वह जानती थी कि सूझबूझ से ही अलीशा को ढूँढा जा सकता है.