सुपरहीरो की परिभाषा, शब्दकोश के अनुसार अतिमानवीय शक्तियों से परिपूर्ण, एक काल्पनिक चरित्र. हम सब जानते हैं कि सुपरहीरो न केवल बच्चों को बल्कि युवाओं और वयस्कों के मन को भी भाते हैं. वो चाहे मुखोटा पहनें या न पहनें, आसमान में उड़ने वाले हों या फिर ओला टैक्सी में बैठकर जाने वाले, यह पहलू महत्व नहीं रखता महत्वपूर्ण है उनकी वो शक्तियाँ जो उन्हें सुपरहीरो बनाती हैं। चित्रों द्वारा व्याख्या करती हुई किताबें बच्चों के लिए रेकनर का कार्य करती हैं।गलत के खिलाफ सुपरहीरो खड़ा होता है और साथ ही अच्छाई की जीत होती है, ये विश्वास बच्चों के अंतरमन में सशक्त होता रहता है.
इंटेलीजेली का सुपरहीरो एयरमैन है, जो कि एक प्रोफेसर है और आप सभी उसे प्रो. कबीर के नाम से जानते हैं. वह अपनी शक्तियों का प्रयोग मानवता की सहायता और गलत पर सही की जीत के लिए करता है। सिर्फ इतना ही नहीं, एयरमैन अपने पाठकों को आत्म मूल्यांकन करने के लिए और अपनी शक्तियों को जानने के लिए, उनके सही दिशा में इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करता है। यह आत्म मूल्यांकन ही एयरमैन की असली सुपरपावर है.
इंटेलीजेली आत्म मूल्यांकन और मानवता की सहायता के मूलमंत्र में विश्वास रखता है।
नमूना पृष्ठ- 1.
नमूना पृष्ठ- 2.
नमूना पृष्ठ- 3.