इंटेलीजेली- नैतिक मूल्य


व्हाट्सएप्प ग्रुप का एक पोस्ट, जो शायद आप सभी ने पढ़ा होगा- जिसमें एक माँ अपनी नन्ही बेटी को राजकुमारी की कहानी सुना रही है. कहानी में राजकुमारी अपनी मदद के लिए एक राजकुमार का इन्तजार कर रही है, और सालों तक करती रहती है. बच्ची ने बीच कहानी में माँ को रोक कर प्रश्न किया, 'माँ, उस राजकुमारी ने खुद अपनी मदद क्यों नहीं की?'


अनजाने में ही सही पर बच्ची ने माँ को उसकी गलती का एहसास करा दिया. हम पुरानी कहानियों में ऐसे खोए हुए हैं कि सोच ही नहीं पाते कि हम विरासत में बच्चों को क्या सीख दे रहे हैं. हमें अपनी कहानियों को,सीख को,और कथ्य को बदलना होगा. एक राजकुमारी सिर्फ सुन्दर और कोमल ही नहीं बल्कि बहादुर, ताकतवर और साहसी भी होती है. यह सच बच्चों के अवचेतन मन में बिठाना होगा. यह हमारी जिम्मेदारी है.


ठीक इसी तरह अगर हम कहानियों में राजकुमारों की बहादुरी के साथ-साथ शालीनता, जिम्मेदारी और सम्मान जैसी अच्छी बातें बताएं तो परिवेश अलग ही होगा.


संभवित समस्यायों पर समय से पहले ही टूट पड़ना सबसे कारगार शैली है, अन्यथा वो विकराल हो सकती हैं. इस बिंदु पे गौर करना होगा और बच्चों को उस दुनिया की कहानी सुनानी होगी जहाँ हम उन्हें देखना चाहते हैं. याद रखें यह केवल कहानियां नहीं बल्कि संस्कार हैं. इंटेलीजेली इन बिन्दुओं पर सूक्ष्मता से कार्य करने को प्रतिबद्ध है.


नमूना पृष्ठ- 1.



 


नमूना पृष्ठ- 2.



नमूना पृष्ठ- 3.



नमूना पृष्ठ- 4.