आप पसंद करें या न करें, लेकिन नये-नये तरीकों से बाल बनाये हुए नौजवानों को नजरअंदाज करना नामुमकिन सा होता है. या फिर बेशुमार तरीकों से कटी-सिली जीन्स को ही ले लें, आने वाली पीढ़ियों में अलग दिखने की चाह, अपनी पहचान कायम करने की प्यास, संभवतः तीव्रतम है. अपनी पहचान दिखाने के लिए वो कोई भी मौका या कसर नहीं छोड़ते.
ये ही प्यास दूसरों की विशेषताओं को अनदेखा भी करती है और अक्सर ये मालूम भी नहीं होता. नतीजा-सामूहिक कार्य कर पाने की अक्षमता, क्योंकि दुसरे सदस्यों की खूबियों का आंकलन सामूहिक कार्य की पहली शर्त होती हैखूबियों के आंकलन से पहले का कदम है, खूचियों की पहचान. अपने मित्रों की किसी क्षेत्र में श्रेष्टा को स्वीकार करना.
हम, इंटेलीजेली में, जीवन के इस पहलू पर भी काम करते हैं. और अपने पाठक-बच्चों तक यह पहुंचाने में सफल भी हुए हैं कि किस तरह एक कुशल टीम को बनाया और बढ़ाया जा सकता है. सबसे मजेदार बात-यह सारी खूबियाँ वो रंगीन और रोचक कॉमिक्स या कहानियों के चलते सीखते हैं.
नमूना पृष्ठ- 1.
नमूना पृष्ठ- 2.
नमूना पृष्ठ- 3.