इंटेलीजेली- ज्ञान कार्य कौशल पुस्तिका


जब आप किसी इच्छित विषय पर ध्यान केन्द्रित करते हैं, बाकी सारी दुनिया नजरों से ओझल हो जाती है. जी हां, यह बात बचपन में हमने अनगिनत बार सुनी है और यह बात आज भी सच है. शोधों से पता चलता है कि ध्यान केन्द्रित करने की आदत बचपन में ही विकसित होती है. यह आदत एक बार अंकुरित हो जाए, फिर वह उनके साथ जीवन भर रहती है.


केंद्रित ध्यान और इसकी निरंतरता, गलतियों से बचने के लिए, सही फैसला लेने के लिए, और जीवन का सामंजस्य बनाए रखने के लिए, अत्यंत जरूरी है. इतिहास के पन्ने बतातें हैं कि जो भी नाम वहाँ उल्लेखित हैं वह लगातार केंद्रित ध्यान की वजह से ही है, सारे के सारे.


इंटेलिजेली के शैक्षिक मगर मजेदार खेल बच्चों की कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता को बढ़ावा ही नहीं देते बल्कि उनको ध्यान केन्द्रीयकरण के लिये प्रेरित करते हैं. पहेली, भूलभूलैया, शब्द खोजना, छिपी हुई वस्तु ढूंढना, और ऐसी ही अन्य गतिविधियों में एक तेज नजर का होना ही काफी नहीं है, बल्कि ध्यान केन्द्रित करना, और किये रहना नितांत आव्यश्यक है.


इंटेलिजेली इस तरह की ऐसे अनेक कार्य और गेम्स प्रस्तुत करती है, जिसके चलते बच्चे लेजर जैसी तीखी दृष्टि के लिये प्रेरित होते हैं. इन कार्यों का प्रारूप कुछ इस प्रकार तैयार किया गया है जो सिर्फ विस्तारित दुनिया, ज्ञान, सामन्जस्य और समझ विकसित करने में ही मदद नहीं करते बल्कि बच्चों में ध्यान केन्द्रित करने के कौशल में भी सहायक होते है.


 


नमूना पृष्ठ- 1.



नमूना पृष्ठ- 2.



नमूना पृष्ठ- 3.



नमूना पृष्ठ- 4.