इंटेलीजेली- भावनात्मक समझ एक आसान लक्ष्य

 



 


अभिभावकों से चर्चा के दौरान, मैं अक्सर एक प्रश्न करता हूँ- 'जब माता-पिता खीझे हुए हों या गुस्से में हों और बच्चा इस अंतर को समझते हुए बिल्कुल अलग व्यवहार करे तो उन्हे कैसा लगता है?'


आमतौर पर जो सामान्य उत्तर मुझे मिला- 'क्या ये दोनों भावनाएं अलग-अलग हैं? एक छोटा बच्चा क्या इसमें अंतर करने के योग्य हो सकता है?'


ये योग्यता ही 'भावनात्मक समझ', की खूबसूरती है जिसके अंतर्गत विभिन्न भावनाओं को समझना, उनमें अंतर समझना तथा परिणामस्वरूप व्यवहार पर पड़ने वाले प्रभाव को समझने की योग्यता को विकसित किया जाता है.


अनुसन्धान बताते हैं कि जिन बच्चों में उच्च भावनात्मक समझ होती है, वह अत्यंत आत्मविश्वास से संवाद कर पाते हैं, चुनौतियों का सामना कर पाते हैं. उनमें नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं, वह तनाव से निपट सकते हैं तथा अन्य लोगों की अपेक्षा ज्यादा प्रसन्न और सफल जीवन जीते हैं. अनुसन्धान ये भी बताते हैं कि इंसान इस योग्यता को बचपन में तेजी से विकसित कर पाता है.


अभिभावक अपने बच्चों में भावनात्मक समझ को प्रोत्साहित करें, जिससे वे न केवल अपनी भावनाओं को पहचानें, उन्हें अभिव्यक्त करें, बल्कि दूसरों की भावनाओं के प्रति सजग भी रहें.


इंटेलीजेली सीरीज की यह पुस्तक भावनात्मक समझ- एक आसान लक्ष्य' इन्ही पहलुओं पर आधारित है. नन्हें पाठकों को इसे पढने में खूब आनंद आता है.


नमूना पृष्ठ- 1.



नमूना पृष्ठ- 2.



नमूना पृष्ठ- 3


.