इंटेलीजेली- खोज यात्रा पर सर जेफ


सीखने की प्रक्रिया कभी भी विद्यालय तक सीमित नही रहती. ज्ञान की महत्वपूर्णता यूं तो सदियों से स्वीकार की गई है, पर ये आज के समय में और भी प्रासंगिक हो जाती है. इंटेलीजेली का मकसद बच्चों को वो ज्ञान उपलब्ध कराना है जो बुद्धि को विकसित करे. आप पूछ सकते हैं कि बुद्धि इतनी जरूरी क्यों है? आइये एक जन लघुकथा के माध्यम से जानते हैं


सभी विद्यार्थियों की तरह, इस शिष्य को भी अपने शिक्षक को चुनौती देने का कार्य दिया गया. वह एक जीवित चिड़िया हाथ में पकड़ लाया और अपने गुरु से पूछा, 'ये चिड़िया जीवित है या मृत'? बालक अति प्रसन्न था कि वह अपनी बुद्धिमता से अपने गुरु को पराजित कर देगा ।यदि गुरु ने कहा कि चिड़िया मृत है तो वह उस चिड़िया को उड़ा देगा और यदि गुरु ने कहा कि चिड़िया जीवित है तो वह उसे कुचल कर मार देगा. ज्ञान बोल सकता है परन्तु बुद्धि सुनना जानती है! अगर ज्ञान तथ्यों की जानकारी देता है, तो बुद्धि उस ज्ञान को जीवन में लागू करती है.


बुद्धिमान गुरु को समझते एक पल न लगा. वो शांत चित्त से बोले 'यह तो तुम पर निर्भर करता है'


इतिहास ऐसी बहुत सी कहानियों से भरा है, बुद्धिमत्ता के इन्हीं पल और क्षणों ने न जाने कितनी जाने बचाई हैं. बच्चों को ज्ञान को अपने बुद्धि में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. विज्ञान पर सचित्र कहानियां, जीवंत रंगों से परिपूर्ण इतिहास एक बेहतर परिप्रेक्ष्य बनाने के लिए बच्चों का मार्गदर्शन करता है.


अपनी सोच को उड़ान के पंख दीजिये. अपने खोजी मन मष्तिष्क को बांध कर मत रखिये बल्कि इस ब्रह्मांड में विचरने दीजिये । पेड़-पोंधो से जुड़े रहस्य व रोचकता को जानिये. आपको क्या पसन्द है चॉक्लेट? चॉक्लेट कैसे बनाई जाती है? सौर मंडल की यात्रा, ब्रह्मांड में छिपे रहस्यों की खोज पर निकलिए. अपनी इस यात्रा को और भी रोचक बनाने के लिए सर जेफरी के साथ आइये उनकी खोजी दुनिया में.


नमूना पृष्ठ- 1.


 



नमूना पृष्ठ- 2.



नमूना पृष्ठ- 3.



नमूना पृष्ठ- 4.